[Insider Live]: हिजाब विवाद पर बयानों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अब हैदराबाद सांसद एवं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। इन्होंने कहा कि हिजाब पहनी महिला एक दिन प्रधानमंत्री बनेगी।
तू पहन हिजाब हम देखते हैं कौन रोकता है
एक चुनावी जनसभा में ओवैसी ने कहा कि बेटियां पूछती हैं कि उन्हें हिजाब पहनना है तो अब्बा-अम्मी भी कहेंगे बेटा तू पहन हिजाब हम देखते हैं कौन रोकता है? कहा कि हिजाब पहनने वालीं यही बच्चियां कल डॉक्टर, कलेक्टर, एसडीएम बनेंगी। बिजनेसमैन बनेंगी। इतना ही नहीं याद रखना कि ये हिजाब पहनने वाली बच्ची प्रधानमंत्री बनेगी। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा।
कर्नाटक के कॉलेज से उठा विवाद पूरे देश में
दरअसल, कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब विवाद उठा है। अब यह पूरे देश में गहरा गया है। कर्नाटक के उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज आईं थी, तब कॉलेज प्रशासन ने उन्हें क्लास में जाने की अनुमति नहीं दिया था। इसके बाद छात्राएं कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन करने लगीं। एक से दो दिनों में यह मामला पूरे कर्नाटक में फैल गया है। अब राष्ट्रीय स्तर पर यह मुद्दा गरमाया हुआ है।