[Insider Live]: कर्नाटक सरकार ने हिजाब विवाद को लेकर सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 16 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। विवाद को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कॉलेजिएट और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेजों से जुड़े विश्विद्यालय में हंगामे की आशंका को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
सरकार ने आदेश में कहा है कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। वैसे 11वीं और 12वीं कक्षा को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जबकि एक से दसवीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलने वाले हैं। सूबे के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हर हाल में विधि-व्यवस्था को बनाए रखना है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided