चीन से आए एचएमपी वायरस (HMPV) ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने सोमवार को भारत में भी दस्तक दी। देखते ही देखते एक दिन में 6 मामले सामने आए। पहले सुबह में दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरू से सामने आए थे और फिर गुजरात में इसका संदिग्ध मिला है। वहीं दो मामले तमिलनाडु से सामने आए।
‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ … AAP ने Delhi Election के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया
भारत में केस मिलने के बाद बिहार सरकार भी अलर्ट हो गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने सतर्कता बरतने और अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए सभी जिला पदाधिकारी को HMPV से संबंधित एडवाइजरी जारी किया है। साथ ही अगर केस बढ़ते हैं तो अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। आरटी-पीसीआर जांच से इसे कन्फर्म किया जाता है।
BPSC मामले में मनोज झा ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला… नीतीश कुमार को बताया पपेट
बता दें कि कोरोना महामारी के 5 साल बाद चीन में फिर एक नई बीमारी सामने आई है। इसके वायरस का नाम है- HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस)। 6 जनवरी को भारत में कोरोना जैसे HMPV वायरस के 6 मामले सामने आए हैं। HMPV सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है। इसके लक्षण कोरोना के जैसे हैं।