जहरीली शराब का कहर एक बार फिर दर्जनों लोगों की जान पर आफत की तरह आया है। इस मामले में 25 लोगों की मौत हो भी चुकी है। साथ ही 60 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामला तमिलनाडु का है। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में यह घटना हुई है, जिसमें 200 लीटर जहरीली शराब को बरामद भी किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
NEET Paper Leak का तेजस्वी यादव से कनेक्शन, पीएस ने कराई थी बुकिंग?
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कल्लाकुरिची के करुणापुरम में लोगों ने शराब पी। इनमें ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे, जिन्होंने पैकेट वाली शराब खरीद कर पी। लेकिन शराब पीने के कुछ देर बाद ही इन सभी की हालत बिगड़ने लगी। किसी को उल्टी दस्त होने लगे तो किसी के पेट में दर्द शुरू हो गया। कईयों की आंखों में जलन भी होने लगी। इसके बाद लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इस मामले में सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर ट्वीट किया है कि “कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।”