सोमवार को नए संसद भवन के छत पर स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक विशाल अशोक स्तंभ का उद्घाटन हुआ , जिसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इस अशोक स्तंभ का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जिस दौरान मोदी जी ने स्तंभ के निर्माण किए जाने वाले मजदूरों से भी बात कि। इस उद्घाटन में नरेंद्र मोदी के साथ अन्य नेता और मंत्री भी शामिल थे, जिसमे ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद थे।
अशोक स्तंभ का विवरण
नए संसद भवन पर बना यह स्तंभ का वजन कुल 9500 किलो है, जिसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। अशोक स्तंभ कांस्य धातु से बना है और इसकी चमक से स्तंभ काफी दूर से दिखता है।
नए संसद भवन का विवरण
नए संसद भवन के निर्माण में करीब 1000 करोड़ की लागत से बनी है। नए संसद भवन में 1224 सदस्य बैठेंगे। और भवन निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा होने की योजना है। पुराने संसद भवन को संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।