भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर दूसरे प्रदेशों से घर जाने वाले लोगों को त्योहारी तोहफा देते हुए करीब 7000 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके बावजूद दिवाली और छठ से पहले सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है। साथ ही टिकटों की मारामारी भी है। बिहार से दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गए प्रवासियों को त्योहारों पर वापस अपने घर आने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है।
दिवाली पर बिहार जाने वाली नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे। इसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें बढ़ाईं, लेकिन ये ट्रेनें भी तकरीबन फुल हो गई हैं। उधना रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया कि हम लोग कल शाम से लाइन में लगे हैं। हमें टिकट नहीं मिला है। एजेंट 2,000 कमीशन लेकर भी टिकट नहीं देते हैं। हमें भागलपुर बिहार जाना है। अभी सूरत-भागलपुर ट्रेन है, पर हमें सीट मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
गिरिराज सिंह के खिलाफ किशनगंज में परिवाद दायर… ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ से भड़की ओवैसी की पार्टी
बता दें कि गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा के लिए इस साल 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सरकार की ओर से अनुमान लगाया गया है कि 7000 स्पेशल ट्रेनों को चलाने के बाद करीब 2 लाख से अधिक लोग सफर कर सकेंगे। इसके बावजूद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।