आईएएस दंपति को कुत्ता घुमाना महंगा पड़ गया। गृह मंत्रालय ने दोनों का ट्रांसफर ऐसी जगह किया है, जो काले पानी की सजा जैसा ही है। मामला तूल पकड़ने के चंद घंटों के बाद ही मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर कर दिया। खिरवार को दिल्ली से लद्दाख और दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है।
दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में घुमाया था कुत्ता
आईएएस संजीव खिरवार और इनकी पत्नी रिंकू दुग्गा ने दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमवाते थे। इस कारण स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आने वाले एथलीट्स और कोच कुछ समय से परेशान थे। आईएएस अधिकारी के कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेशन को खाली करवा दिया जाता था। यह खबर मीडिया में आने के बाद दिल्ली सरकार ने पहले हर स्टेडियम रात 10 बजे तक खुले रहने का आदेश जारी किया। इसके बाद गृह मंत्रालय ने दोनों आईएएस अधिकारियों का तबादला ही कर दिया।
आईएएस अधिकारी ने दी सफाई
खबर वायरल होने के बाद आईएएस खिरवार का कहना है कि मैं किसी एथलीट को स्टेडियमें छोड़ने के लिए कभी नहीं कह सकता। मैं स्टेडियम बंद होने के बाद ही जाता हूं। हम उसे यानी कुत्ते को ट्रैक पर तब छोड़ते हैं, जब वहां कोई नहीं होता है। अगर, किसी को आपत्ति है तो मैं ऐसा नहीं करूंगा।
केंद्रीय मंत्री का बयान
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि मामला बेहद शर्मनाक है। कुत्ते के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम छोड़ना पड़ रहा है, वो भी एक आईएएस अधिकारी ऐसा करते हैं। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।