तेलंगाना हाई कोर्ट ने IAS सोमेश कुमार को आंध्रप्रदेश में ज्वाइन करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के आदेश के आलोक में भारत सरकार ने तेलंगाना के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है। इस पत्र के अनुसार सोमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से तेलंगाना सरकार की ओर से रिलीव माना जाएगा। साथ ही उन्हें 12 जनवरी तक आंधप्रदेश सरकार के अधीन ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है।
Bihar की छोटी कश्तियां पूरा करेंगी BRS और KCR का बड़ा सपना!
2016 में कैडर शिफ्ट हुआ था
1989 बैच के IAS अधिकारी सोमेश कुमार बिहार के रहने वाले हैं। सोमेश कुमार को ज्वाइन करने के वक्त आंध्रप्रदेश कैडर आवंटित किया गया था। लेकिन 29 मार्च 2016 को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने सोमेश कुमार को तेलंगाना कैडर आवंटन कर दिया।
चीफ जस्टिस की बेंच ने जारी किया निर्देश
सोमेश कुमार के आंध्रप्रदेश लौटने के मामले में मंगलवार को तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस उज्जवल भुइयां और जस्टिस एस. नंदा की बेंच ने फैसला सुनाया है। फैसले के आलोक में भारत सरकार ने तेलंगाना चीफ जस्टिस को मंगलवार को ही पत्र जारी कर दिया है।