महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर खींचातानी देखी जा रही है। सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कहा कि हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी, अगर वे हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेंगे, या जहां संगठन पहले से काम कर रहा है ताकि गठबंधन को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला करेंगे।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा है कि, “राजनीति में त्याग की जगह नहीं।” अखिलेश यादव के इस बयान से इतना तो साफ है कि, फ़िलहाल सपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग से खुश नहीं है।
बता दें कि, अबू आजमी महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने शरद पवार से करीब 5 सीट की मांग की थी लेकिन इनमें से कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। इसके बाद अबू आजमी ने कहा था कि, हम जल्द ही प्रत्याशियों को लेकर फैसला करेंगे। अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र को लेकर निर्णय अबू आजमी पर छोड़ दिया है। आने वाले समय में सपा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है।
दीपावली-छठ पर यूपी-बिहार जाने की होड़… बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ से कई लोग घायल
दरअसल, महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस (महाविकास अघाड़ी) एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सपा ने जिन सीटों पर दावेदारी पेश की थी उन पर महाविकास अघाड़ी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके चलते सपा सीट शेयरिंग से असंतुष्ट है।