इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) एक बार फिर से देश का टॉप रैंक का इंस्टीट्यूट बनने में सफल हुआ है। लगातार पांचवी बार आईआईटी मद्रास देश का टॉप रैंक इंस्टीट्यूट बना है। वहीं दूसरे स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे को पीछ छोड़कर आईआईटी दिल्ली काबिज हुआ है। दो स्थान पिछली बार की तरह हीं हैं, केवल तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे की जगह आईआईटी दिल्ली ने ले ली है। बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी की बात करें तो इसमें आईआईएससी बेंगलुरु पहले स्थान पर ही काबिज है। दूसरे स्थान पर जेएनयू दूसरे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे पायदान पर हैं। पिछले साल छठे पायदान पर रहने वाला बीएचयू इस बार पांचवे स्थान पर आ गया है और जादवपुर यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर रही है। यह जानकारी केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज एनआईआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) जारी कर दी है।
ओवरऑल टॉप 10 इंस्टीट्यूट
- आईआईटी मद्रास
- आईआईएससी बैंगलोर
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बॉम्बे
- ईट कानपुर
- एम्स, नई दिल्ली
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी गुवाहाटी
- जेएनयू, नई दिल्ली
टॉप यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
- अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर
- वेल्लोर इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद