राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी से मिले। मस्जिद में हुई यह मुलाकात घंटे भर चली। इस तरह की यह पहली मुलाकात है। मुलाकात का असर इमाम पर ऐसे दिखा कि उन्होंने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि बता दिया।
कम होगा हिंदू-मुस्लिम तनाव?
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. उमर अहमद ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम का DNA एक ही है। बस इबादत करने का तरीका अलग है। मोहन भागवत ने भी यही कहा था। दोनों की यह मुलाकात देश में हिंदू-मुस्लिम तनाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मिले थे भागवत
इससे पहले 22 अगस्त को संघ प्रमुख से मुस्लिम बुद्धिजीवियों की एक 5 सदस्यीय टीम ने मुलाकात की थी। भागवत से मिलने वालों में पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह और कारोबारी सईद शेरवानी शामिल थे। वहीं डॉ. उमर अहमद से मुलाकात पर संघ प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि RSS सरसंघचालक हर क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं। यह संघ की नॉर्मल डायलॉग प्रोसेस का ही एक हिस्सा है।
AIMIM को ऐतराज
वहीं मुस्लिम नेताओं से मोहन भागवत से मुलाकात पर भी असदुद्दीन ओवैसी को ऐतराज है। उनका कहना है कि मोहन भागवत एलीट क्लास वाले मुस्लिम नेताओं से मिलते हैं। इनका जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।