महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में NDA ने I.N.D.I.A को झटका दे दिया है। राज्य में 11 सीटों पर चुनाव हुए, इसमें से NDA ने 9 सीटें जीत ली हैं। जबकि I.N.D.I.A गठबंधन के तीन प्रत्याशियों में से 2 ही जीत सके। I.N.D.I.A की इस हार का कारण कुछ कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों की संख्या 7 से 8 हो सकती है।
आपको बता दें कि 11 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 5, शिवसेना शिंदे और NCP अजित पवार गुट को 2-2 सीटें मिली हैं। I.N.D.I.A से शिवसेना (UBT) और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है। जबकि
महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक उम्मीदवार को 23 विधायकों के वोट की जरुरत होती है। भाजपा के महाराष्ट्र में 103 विधायक हैं जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42 विधायक हैं। दूसरी ओर I.N.D.I.A में कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं।