इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई हफ्ते की शुरुआत के साथ ही शुरू हो गई है। इनकम टैक्स के निशाने पर बिहार, असम और बंगाल के अलग अलग शहरों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई एक ही व्यवसायी ग्रुप पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, महाराष्ट्र के पुणे, असम के गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत कई जगह आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के दरभंगा में इनकम टैक्स की टीम दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंची है। इसके साथ ही व्यवसायी अशोक मंसारिया व आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है।
[slide-anything id="119439"]