लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) खत्म हो चुके हैं। अब चार जून को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत के निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की। मुलाक़ात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस चुनाव में हम तीसरी बार चुनाव के पास पहुंचे हैं। पहला मुद्दा- पोस्टल बैलेट जोकि एक जानी-मानी प्रक्रिया है। पोस्टल बैलेट परिणाम में निर्णायक साबित होते हैं, इसलिए चुनाव आयोग का एक प्रावधान है जिसके अंतर्गत कहा है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ली जाएगी।
AAP नहीं, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है… तिहाड़ जेल में सरेंडर से पहले बोले केजरीवाल
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमारी शिकायत थी कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन से इसे हटा दिया है, इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद अंत तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती की घोषणा करना अनिवार्य नहीं रहा है। यह आवश्यक है कि पोस्टल बैलेट जो निर्णायक साबित होता है उसकी गिनती पहले करना अनिवार्य है।
‘एग्जिट पोल PMO का इंस्ट्रक्शन है…इस बार देश में मुजरा, मंगलसूत्र नहीं महंगाई पर वार होगा’
वहीं एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 2023 के चुनाव जो आंकड़े एग्जिट पोल में आए थे उसके विपरित परिणाम आए। पश्चिम बंगाल में भी जो आंकड़े दिए गए थे वह नहीं मिले। हमने ज़मीनी तौर पर अवलोकन करके 295 सीटों का आंकड़ा दिया है।
बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करने के लिएशनिवार को नयी दिल्ली में बैठक की था। बहरहाल, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बैठक में भाग नहीं लिया था।