भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया है। शुक्रवार यानी आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत का पहला निजी रॉकेट को लॉन्च किया है। इस रॉकेट का नाम विक्रम-एस है जिसे श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से लॉन्च किया गया है। बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर इस रॉकेट को लॉन्च किया जाना था पर मौसम खराब होने के वजह से उस दिन लॉन्चिंग नहीं किया जा सका।
BJP उम्मीदों पर चिराग ने फेरा पानी, दे दिया बड़ा झटका
5 पेलोड के साथ लॉन्च हुआ रॉकेट
विक्रम-एस रॉकेट पूरी तरह से स्वदेशी रॉकेट है। जिसका लॉन्चिंग आज किया गया है। विक्रम-एस रॉकेट पांच पेलोड को लेकर गया है। जिसमें से दो घरेलू और तीन विदेशी पेलोड है। विक्रम-एस उप-कक्षीय उड़ान में चेन्नई के स्टार्टअप स्पेस किड्ज, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप एन-स्पेस टेक और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब के तीन पेलोड ले जाये जाएंगे। ये पहली भारत द्वारा लॉन्च पहली ऐसी रॉकेट जिसे किसी निजी कंपनी ने बनाया है। जिस निजी कंपनी ने इसे बनाया है उसका नाम स्काईरूट ने बनाया है। जो हैदराबाद में स्थित है।