I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक मुंबई में हुई, जिसमें कमेटियों को निर्धारण हुआ। इसमें पहली कमेटी तो समन्वय समिति है, जिसमें 13 सदस्यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा चार अन्य समितियां भी बनीं हैं। इसमें सबसे लंबी सूची कैम्पेन कमेटी और मीडिया कमेटी की है। इन दोनों कमेटियों में 19-19 सदस्य शामिल हैं। जबकि सोशल मीडिया मैनेजमेंट की कमेटी में 12 नाम शामिल हैं। वहीं वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च में 11 सदस्य शामिल हैं।
समन्वय समिति में ये हैं शामिल
- तेजस्वी यादव, राजद
- अभिषेक बनर्जी, टीएमसी
- ललन सिंह, जदयू
- राघव चड्ढ़ा, आम आदमी पार्टी
- केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस
- हेमंत सोरेन, जेएमएम
- एमके स्टालिन, डीएमके
- डी राजा, सीपीआई
- शरद पवार, एनसीपी
- उमर अब्दुल्ला, नेशनल कांफ्रेंस
- महबूबा मुफ्ती, पीडीपी
- संजय राउत, शिवसेना उद्धव गुट
- जावेद अली खान, समाजवादी पार्टी
वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च
- अमिताभ दूबे, कांग्रेस
- प्रो. सुबोध मेहता, राजद
- प्रियंका चतुर्वेदी, उद्धव गुट
- वंदना चौहान, एनसीपी
- केसी त्यागी, जदयू
- सुदिव्य कुमार सोनू, जेएमएम
- जैस्मिन शाह, आम आदमी पार्टी
- आलोक रंजन, समाजवादी पार्टी
- इमराना नबी दार, नेशनल कांफ्रेंस
- आदित्य, पीडीपी
- टीएमसी का एक सदस्य