भारत की राजधानी दिल्ली में रविवार यानी आज मंकीपॉक्स का चौथा मरीज मिला। पुरे विश्व में मंकीपॉक्स तेजी के साथ पैर पसार रहा है । इसको लेकर WHO की तरफ से ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की है। दुनिया के 65 देश के लोग अब तक इस बीमारी से प्रभावित हो चुकें हैं। अभी तक प्रभावित लोगों कि संख्या करीब 16000 तक पहुँच गई है।
दिल्ली में मिला चौथा संक्रमित
मंकीपॉक्स का खतरा भारत में भी बढाता जा रहा है । भारत में पहला मामला केरल में मिला था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है । दो और मामले भी केरल से ही सामने आएं थे। आज चौथा मामला राजधनी दिल्ली में मिला। संक्रमित व्यक्ति का इलाज दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा है। फ़िलहाल उसकी हालात में सुधार है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर के दी है।
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी
पुरे विश्व में बढ़ते मंकीपॉक्स को देखते हुए WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है । WHO के अनुसार शारीरिक संबंद के जरिए ये संक्रमण तेजी से फैलता है । WHO डायरेक्टर जेनरल ने हेल्थ ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करते हुए कहा कि ‘अभी हमारे पास मौजूद उपकरणों से हम मंकीपॉक्स संचरण को रोक सकते हैं और इस प्रकोप को नियंत्रण में ला सकते हैं। यह आवश्यक है कि सभी देश प्रभावित समुदायों के साथ मिलकर काम करें ताकि उनके स्वास्थ्य, मानवाधिकारों और गरिमा की रक्षा करने वाले उपायों को अपनाया जा सके।’