राजस्थान के जैसलमेर में आज युद्धाभ्यास में संलग्न सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर दोपहर में जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास की क्रैश हो गया। इस युद्धाभ्यास में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए हैं। फिलहाल दोनों पायलट के सुरक्षित होने की बात बताई जा रही है।
कैबिनेट की मीटिंग में राज्यकर्मियों को तोहफा, 30 एजेंडों को मंजूरी
जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा मंगलवार को दोपहर में करीब सवा दो बजे हुआ बताया जा रहा है। हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे युद्धाभ्यास में आया हुआ था। युद्धाभ्यास में शामिल हुआ हेलिकॉप्टर आज मंगलवार की दोपहर को अचानक जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर के क्रैश होते हुए तेज धमाका हुआ। इससे आसपास का इलाका कांप उठा। उसके बाद हेलिकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया।
बताया जा रहा है कि हवा में मंडराता हुआ हेलिकॉप्टर जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े।