यूक्रेन और रुस के बीच छिड़ी तिरसे विश्वयुद्ध का खामियाजा अब भारत (India) को भी भुकतना पड़ रहा है। रूस के द्वारा मंगलवार को यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलीबारी हुई। जिसपर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मृत्यु हो गई है। इस मामले पर भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की मांग कि है।
सुरक्षित मार्ग की मांग
बता दें कि भारत सरकार ने सोमवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी है कि रूस और यूक्रेन बताए कि वह कौन सा सुरक्षित मार्ग है जिससे हम अपने नागरिकों को वापस ला सकें। साथ ही सरकार ने कहा खारकीव में हालात चिंता का विषय है और उस शहर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है।
एक भारतीय छात्र की मृत्यु
भारत का कहना है कि हम पहले ही रूसी और यूक्रेनी दूतावासों के साथ खारकीव और और यूक्रेन के अन्य शहरों से छात्रों समेत भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित वतन भेज रहे है। बता दें कि यूक्रेन में युद्ध में यह पहले भारतीय कि मौत है। जहां गोलीबारी में, कर्नाटक के एक छात्र ने आज मंगलवार सुबह खारकीव में अपनी जान गंवा दी। मृतक कि पहचान नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर जो कि हावेरी जिले के चलगेरी के मूल निवासी बताए जा रहे है. साथ ही वह खारकीव में खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र बताए गए है ।
छात्र के परिवार के संपर्क में है सरकार
भारतीय छात्र कि मृत्यु पर विदेश मंत्रालय ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि बड़े दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र ने अपनी जान गवां दी। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में रहेंगे।