आज यानी बुधवार को भारतीय नेवी का फाइटर जेट मिग 29K गोवा के समुद्री तट पर क्रैश कर गया। मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान के दौरान जेट में अचानक तकनिकी खराबी आई। जिसके बाद विमान के पायलट ने विमान से खुद को इजेक्ट कर अपनी जान बचाई। फिलहाल पायलट की स्थिति ठीक है। वही इस हादसे को लेकर बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को जांचा का आदेश दिया गया है।
भारतीय नेवी द्वारा दी गई जानकारी
इस घटना की जानकारी इंडियन नेवी के प्रवक्ता द्वारा दी गई कि विमान उड़ान के दौरान क्रैश हो गया है। वही पायलट सेफ है। बता दें कि मिग 29 बहुत ही खास विमान है। जो किसी भी तरह के मौसाम में उड़ान भर सकती है। मिग 29K 65000 फिट की उचाई पर उड़ सकती है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided