भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है। और कई बार सफर के दौरान यात्री जहां से टिकट है उसके अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ लेते है। ऐसा करने वाले यात्रियों के लिए बूरी खबर है। अब उन्हें उसी स्टेशन से ट्रेन में सफर शुरु करना होगा जहां से उनका टिकट है। अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ना अब उनपर भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर उन्हें अपनी सीट से हाथ धोनी पड़ जाएगी।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष की चेतावनी, सदन बाधित करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
रेलवे ने नया गाइडलाइन जारी कर रेलवे आरक्षण बर्थ के नियमों में बदलाव किया है।अब जिस स्टेशन से ट्रेन का टिकट है, उस स्टेशन पर ही ट्रेन में चढ़ना होगा। अब कोई यात्री अपनी सीट पर 10 मिनट में नहीं पहुंचते तो उनका सीट किसी और को दे दी जाएगी। अब ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड मशीन दी जा रही है। जिसके माध्यम से ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद मशीन में सीट को खाली देख अपडेट कर दिया जाएगा। पहले यह व्यवस्था कागजों पर रहती थी, जिसमें टीटीई अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि अब ट्रेन खुलने के बाद उस स्टेशन से रिर्जव सीट का यात्री 10 मिनट के अंदर यदि नहीं आते हैं तो फिर सीट आरएसी या वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे यात्री को मिल जाएगी।