भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी ने विश्व के अमीरों में खास जगह तो पहले ही बना रखी थी। अब वे टॉप 3 अमीरों में शामिल हो चुके हैं। विश्व के तीसरे अमीर शख्स गौतम अडाणी बन चुके हैं। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार पहली बार कोई एशियाई टॉप 3 में शामिल हुआ है।
फ्रांस बर्नार्ड अरनॉल्ट पिछड़े
दरअसल, Bloomberg Billionaires Index के अमीरों की सूची में पहले फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट थे। लेकिन अब गौतम अडाणी ने उन्हें पछाड़ दिया है। बर्नार्ड एक फ्रेंच बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह LVMH मोएट हेनेसी के को-फाउंडर, चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव हैं। साथ ही वे लुई विटॉ SE के मालिक हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी है।
137.4 बिलियन डॉलर के मालिक हैं अडाणी
गौतम अडाणी 137.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत लगभग 11 लाख करोड़ रुपए है। Bloomberg Billionaires Index के अमीरों की सूची में अब सिर्फ अमेरिका के एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे ही गौतम अडाणी हैं।