दिग्गज भारतीय कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इसने मार्केट कैप के मामले में साउथ वेस्ट एयरलाइन्स (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ा है। इंडिगो (IndiGo Airlines) का मार्केट कैप 17.6 अरब डॉलर हो गया है। साउथ वेस्ट एयरलाइन्स का मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर है। डेल्टा एयरलाइन्स (Delta Air Lines) 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ पहले नंबर पर और रयान एयर (Ryanair Holdings) 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है।
पिछले साल 14वां स्थान पर थी
कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई और बीएसई पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें, बीते एक साल में ग्लोबल मार्केट कैप में एयरलाइन 10 स्थान ऊपर चढ़ी है। पिछले साल मार्च में इंडिगो का स्थान 14वां था। मॉर्गन स्टैनली ने भी इसके स्टॉक के आगे बढ़ने का अनुमान जताया है। इंडिगो अपने ऑपरेशंस को मजबूत करती जा रही है। उसकी प्रति पैसेंजर कमाई भी बढ़ रही है। बुधवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़कर 3795 प्वॉइंट्स पर पहुंचे थे। इंडिगो का स्टॉक इस साल 28 फीसदी ऊपर गया है।
6 माह में 50% ऊपर जा चुके हैं शेयर
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर 6 महीने में 50 फीसदी ऊपर जा चुके हैं। अभी इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एयर चाइना (Air China) इस लिस्ट में 14.5 अरब डॉलर के साथ 5वें नंबर, सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) 14.3 अरब डॉलर के साथ 6वें, यूनाइटेड एयरलाइन्स (United Airlines) 14.3 अरब डॉलर के साथ 7वें और टर्किश एयरलाइन्स (Turkish Airlines) 13.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ 8वें नंबर पर है।