एविएशन सेक्टर इन दिनों दो धड़ों में बंटा दिख रहा है। एक धड़ा दिवालिया होने के कगार पर है तो दूसरा धड़ा एविएशन इंडस्ट्री को नई उंचाई पर ले जाने के प्रयास में। दरअसल, गो फर्स्ट एयरलाइन अपनी आर्थिक तंगी से परेशान होकर दिवालिया होने की प्रक्रिया से गुजर रही है। तो स्पाइसजेट के खिलाफ भ दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया गया है। जबकि दूसरी ओर एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो ने एविएशन सेक्टर की मेगा डील के लिए कदम आगे बढ़ दिए हैं। दरअसल, Indigo ने किसी भी एयरलाइन की ओर से सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया है।
साथ न छोड़ने की कसम खाने वाले मांझी, अब हर रिश्ता तोड़ेंगे
500 विमान खरीदेगी Indigo
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस के साथ एक मेगा डील कर ली है। इस डील के अनुसार इंडिगो 500 एयरबस A320 विमान की खरीद करेगी। एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया यह सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह डील 50 बिलियन डॉलर की हो सकती है। लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इस मामले में इंडिगो का कहना है कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है। इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे। वहीं, एयरबस ने बताया है कि कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास में यह सबसे बड़ी खरीद है।
एयर इंडिया ने दिए हैं 470 विमानों के ऑर्डर
इंडिगो से पहले एक और मेगा डील इसी साल हुई है। इसमें एयर इंडिया ने 470 विमानों के खरीद की घोषणा की थी। फरवरी में सार्वजनिक हुई इस डील में 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीद होनी है। इसके अलावा दो विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है। एयर इंडिया की ओर ऐसा ऑर्डर जाना और आश्चर्यजनक है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले डेढ़ दशक से एयर इंडिया ने कोई नया विमान नहीं खरीदा था। एयर इंडिया को पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से टेकओवर किया है।