देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 40वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा ‘पंडित जी की इंदु, बापू की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय – भारत की इंदिरा! दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा।’
31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के दो सुरक्षा गार्डों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने 1, सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या से ठीक एक दिन पहले इंदिरा गांधी ने 30 अक्तूबर, 1984 को भुवनेश्वर में एक जनसभा में कहा था, “मैं आज यहां हूं कल शायद न रहूं। मुझे चिंता नहीं। मैं रहूं या नहीं रहूं। मेरा लंबा जीवन रहा है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में बिताया। मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी। जब मैं मरूंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा।”
सरदार पटेल जयंती : पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में हिस्सा लिया, एकता की शपथ दिलाई
19 नवंबर 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म जवाहर लाल नेहरू के घर था। इंदिरा गांधी में भी गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। महज 11 वर्ष की आयु में इंदिरा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ बच्चों की वानर सेना बनाई थी। 1938 में वह औपचारिक तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुईं। जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने तो इंदिरा गांधी ने उनके साथ काम करना शुरू किया। शास्त्री जी के निधन के बाद 1966 में इंदिरा गांधी को देश के शक्तिशाली पद यानी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला।