स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक कोशिश हुई है। यह कोशिश 12 अगस्त को हुई। इसके बाद BSF ने इस मामले में एक्शन लिया है। BSF के आधिकारिक बयान के अनुसार “12 अगस्त 2024 को रात के समय, बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। यह पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव डल के पास के इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहा था।”
BSF ने अपने एक्शन के बारे में कहा है कि “सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन उसने सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ना नहीं रोका। खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई-अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चला दीं और उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।”
इस तरह सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने के सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।