पहले से महंगाई की मार झेल रहे देश के लोगों की जेब पर खर्च का बोझ और ज्यादा बढ़ने वाला है। नए साल की शुरुआत में ही महंगाई ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। जिससे लोगों का खर्च बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि घरेलु सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जो आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है।
BIHAR: नए साल पर अपराधियों के नए कारनामें, CM के गृह जिले में मचाया हडकंप
होटलों और रेस्टूरेंट में खाना होगा महंगा
नए साल की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया है। अब ग्राहकों को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए पहले की तुलना में 24 से 25 रूपए अधिक देने होंगे। जिसका असर सीधा होटलों और रेस्टूरेंट के खानों पर पड़ेगा। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि से होटलों और रेस्टूरेंट के खानों की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। जिसका सीधा असर होटलों और रेस्टूरेंट में खाना खाने वाले लोगों की जेब पर पड़ेगा। पिछले साल भी कई बार से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी। हालांकि अच्छी बात ये है कि जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलु गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिससे आम जन को राहत जरुर मिली है।
BIHAR: नए साल पर अपराधियों के नए कारनामें, CM के गृह जिले में मचाया हडकंप