उत्तर प्रदेश में स्याही कांड के बाद अब जूता कांड हुआ है। रविवार को मऊ में बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई थी। वहीं आज लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को वकील की ड्रेस पहनकर आए युवक ने जूता फेंककर मारा। स्वामी प्रसाद सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे। कार से उतरकर वह अंदर जा रहे थे, तभी युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया। जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा।
दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी
कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा
सपा कार्यकर्ताओं ने हमलावर युवक को पकड़ लिया। उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस उसे बचाने का प्रयास करती रही। लेकिन सपा कार्यकर्ता बार-बार पुलिस से छुड़ाकर उसको पीटते रहे। बमुश्किल युवक को पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं से छुड़ाया। दरअसल, ओबीसी महासम्मेलन में अखिलेश के पहुंचने से पहले 11.30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्या पहुंचे। तभी यह घटना हुई। इस सम्मेलन में मौर्या, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया गया था।
दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी गई
इससे पहले सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पर रविवार को काली स्याही फेंकी गई। दरअसल, यूपी में मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए 5 सितंबर को मतदान और 8 सितंबर को काउंटिंग होगी। दारा सिंह चौहान जब विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले तो इस दौरान उन पर स्याही फेंकी गई। बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने इसका आरोप समाजवादी पार्टी पर लगाया है। बीजेपी का दावा है कि मोनू यादव उर्फ डायमंड नाम के युवक ने पार्टी प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेंकी है।