उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ के आपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिन बुधवार को संसद भवन की सीढ़ियों पर उपराष्ट्रपति की नक़ल करने वाले टीएमसी सांसद की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई। उनका कहना है कि मेरा उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। लेकिन मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उपराष्ट्रपति के अपमान का मामला जात-पात तक पहुंच गया है। अपनी नक़ल को लेकर बुधवार को ही राज्यसभा में उपराष्ट्रपति ने निंदा की थी। जिसको मल्लिकार्जुन खड़गे ने गलत बताया है।
उपराष्ट्रपति ने की निंदा
दरअसल अपनी नक़ल पर भड़कते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने राज्यसभा में कहा था कि ‘आपने मुझे अपमानित करने, मेरा अपमान करने, एक किसान के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान करने, एक जाट के रूप में मेरे पद का अपमान करने, सभापति के रूप में मेरे पद का अपमान करने के लिए (कांग्रेस) पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के द्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया गया। ये मसला बहुत गंभीर है।’ उपराष्ट्रपति का अपने अपमान को अपनी जाति से जोड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंभीर टिप्पणी की है।
खड़गे ने कही ये बात
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “अध्यक्ष साहब ने जाति की बात कही। क्या मैं यह कहूं कि अध्यक्ष ने मुझे बोलने नहीं दिया, क्योंकि मैं दलित नेता हूं। ऐसे तो मेरी जाति पर हमेशा हमला होता है। क्योंकि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। जो घटना सदन के बाहर हुई, उसके बारे में सदन के अंदर भर्त्सना करना, रेजोल्यूशन पास करना है। यह कहां तक सही है। हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते। क्या पीएम और गृह मंत्री सदन का बहिष्कार कर रहे हैं? संसद चलते हुए सदन के बाहर बात कर रहे हैं, सदन के अंदर नहीं।”
ये है पूरा मामला
लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों के निलंबन को लेकर बीते दिन को मंगलवार को भी खूब हंगामा हुआ। इसी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सभी विपक्षी दलों के सांसद लोकसभा और राज्यसभा के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान की एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करते दिखे। इस दौरान बाकि सभी सांसद ठहाके लगाकर हंसते दिखे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वहीं मौजूद थे। वो भी हंसते दिखे और फिर इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकालकर टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी का वीडिओ भी बनाया।