कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 39 IPS अधिकारियों को एडीजी स्तर पर इम्पैनलमेंट को मंजूरी दे दी है। इसमें 1991 बैच एक, 1993 बैच के एक, 1994 बैच के चार और 1995 बैच के 33 अधिकारी शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 6 अधिकारी यूपी कैडर के हैं। जबकि उत्तराखंड कैडर के 5 अधिकारी हैं।
वहीं बिहार कैडर के 2 और झारखंड कैडर के 1 अधिकारी के इम्पैनलमेंट को मंजूरी दी गई है। बिहार से जग मोहन और सुशील मानसिंह खोपड़े के इम्पैनलमेंट को मंजूरी दी गई है। जबकि इस लिस्ट में झारखंड कैडर के संजय ए लठकर का नाम शामिल हैं। वहीं बिहार के ही रहने वाले सिक्किम कैडर के आईपीएस विनीत विनायक के इम्पैनलमेंट को भी मंजूरी दी गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided