ट्रेन की टिकट कोई बुक करने में यात्रियों को आज काफी परेशानी का हो रही है। क्योंकि आज अचानक IRCTC का एप और बेवसाइट डाउन हो गया। तकनिकी खबरी की वजह से ऐसा हुआ जिससे यात्रियों को ट्रेन की टिकट बुक करने में काफी परेशानी हुई। कई लोगों के पैसे कटाने के बावजूद भी टिकट बुक नहीं हुआ। जिससे लोगों में हकाकर मच गया। रेलवे कोजैसे ही इस खबरी का पता चला वैसे उनके तरफ से बयान जारी किया गया। रेलवे की तरफ से बताया गया कि ये कुछ तकनिकी खराबी है जिसे दूर करने के लिए काम किया जा रहा है।
पटना लाठीचार्ज मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, SIT गठन करने की मांग
ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक
दरअसल तकनिकी खराबी के कारण IRCTC का एप और वेबसाइट डाउन हो गया। बता दें कि दिक्कत सिर्फ एप और वेबसाइट में ही आ रही है। टिकट बुक करने के लिए यूजर्स Ask disha विकल्प को चुन सकते हैं। इसके साथ ही साथ अगर IRCTC ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट बुक किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर काउंटर से भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। IRCTC ने कहा है कि वैकल्पिक रूप से टिकट Amazon, Makemytrip आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। तकनीकी समस्या को जल्द ही दूर कर लेने का भरोसा रेलवे नें दिलाया है।