इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से कमाए गए धन पर दबिश बढ़ाई है। राजधानी कोलकाता और मुर्शिदाबाद में बुधवार-गुरुवार को करीब 28 जगहों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए कैश मिले हैं। मिले कैश का 70 फीसदी हिस्सा तो TMC के विधायक जाकिर हुसैन के घर और कारखाने से मिला है।
75 साल की उम्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन
15 करोड़ रुपए कैश बरामद
इस छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम को 15 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। इसमें अकेले तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक जाकिर हुसैन के घर और कारखाने से 11 करोड़ रुपए मिले हैं। हुसैन मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से विधायक हैं। ममता सरकार में श्रम मंत्री भी रह चुके हुसैन बिड़ी बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। वे राइस और तेल मिल के भी मालिक हैं। मुर्शिदाबाद में ही दो और बीड़ी फैक्ट्रियों से लगभग 5.5 करोड़ जब्त किए गए।
कैश के दस्तावेज होने का दावा
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जाकिर हुसैन का दावा है कि उनके पास से जो कैश मिला है, उसके पूरे दस्तावेज हैं। उनका कहना है कि यह पैसा कारखाने और मिल में काम करने वाले मजदूरों को दिया जाना था।
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से मिले थे 50 करोड़ से ज्यादा
इससे पहले बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी महिला अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर जांच एजेंसियों ने छापा मारा था। अलग-अलग कार्रवाई में इनके ठिकानों से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। इसके अलावा करोड़ों का सोना भी जब्त किया गया था। आरोप है कि पार्थ और अर्पिता ने ये रकम शिक्षक भर्ती घोटाले से कमाए थे।