देश की सबसे मुश्किल परिक्षाओं में एक यूपीएससी 2022 के परिणाम जारी हो गए है। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई करने वाली इशिता किशोर ने टॉप किया है। टॉप 4 में लड़कियों के ही नाम है। जिसमें दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं। बात यदि इशिता की करें तो वो स्कूल टाइम से ही ऑल ऑलराउंडर रही है। अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद इशिता ने 2 साल तक एडवाइजरी के तौर पर एस्टोनिया कंपनी के साथ काम किया है। खास बात ये है कि इशिता को सफलता की पूरी उम्मीदें थी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान प्राप्त होना मेरे लिए सुखद आश्चर्य हैं’।
मां भी खुशी से झूमने लगीं
इशिता किशोर के पिता एअरफोर्स में अफसर हैं और पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है। इशिता ने साल 2014 में बाल भारती से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया। इशिता आज रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि वो ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी। जैसे ही रिजल्ट आया तो उनका नाम हर तरफ छा गया। उन्होंने अपनी मां को ये बात बताई तो वो भी खुशी से झूमने लगीं। इशिता ने बताया कि मैंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है। इसलिए बचपन में ही मुझे पिता को देखकर ख्याल आ गया था कि मैं भी बड़ी होकर देश हित में ही कोई ऐसा जॉब करूंगी जिससे पापा की तरह वतन की सेवा कर सकूं।
घर पर रहकर की पढ़ाई
इशिता ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी के लिए घर से ही पढ़ाई की। उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन थे। तीसरा अटेंप्ट था तो क्या ऐसा महसूस हो रहा था कि इस बार आपका चांस है? इशिता ने कहा कि इंटरव्यू के वक्त उम्मीद सभी एस्पिरेंट्स रखते हैं। काफी मेहनत की थी तो मुझे ये तो यकीन था कि इस बार निकाल लूंगी।
पटना सिटी का रहने वाला है इशिता का परिवार
UPSC 2022 की टॉपर इशिता किशोर का पटना सिटी से रिश्ता है। इशिता पटना सिटी के लोदी कटरा पुलिस चौकी के हरनहा टोला की रहने वाली हैं, जहां आज भी उनका पुश्तैनी मकान है। वहीं इशिता की मां की फैमिली पटना गर्दनीबाग की रहने वाली है। इशिता के नाना बनवीर प्रसाद बिहार सरकार में ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी रहे हैं।