Team Insider: पाकिस्तान(Pakistan) ने भारत(India) के राफेल(Rafale) से लड़ने के लिए चीन से J-10C लड़ाकू विमान ख़रीदे। पाकिस्तान सरकार के मंत्री शेख रशीद ने बताया कि अगले साल के मार्च महीने तक 25 चीनी लड़ाकू विमान पाकिस्तानी सेना में शामिल होंगे। हालांकि पाकिस्तानी सांसद ने जे- 10सी के मुकाबले राफेल को ही बेहतर बताया है।
J-10C एक साथ कई भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान
J-10C अनेक भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है। इसे चेंगडु विमान उद्योग द्वारा बनाया गया है। बता दें की साल 1998 में जे-10 को पहली बार सिंगल सीटर जेट के साथ उड़ाया गया था। जे-10 सी जे-10 का सबसे लेटेस्ट मॉडल है जिसे साल 2018 में चीनी सेना में शामिल किया गया था। J-10 एक सिंगल इंजन और हल्का लड़ाकू विमान है, जो हर मौसम में काम करता है। बता दें की यह विमान ढ़ेरो फीचर्स से लेस है जैसे एक बड़ा डेल्टा विंग, दो कैनार्ड होते हैं। यहीं नहीं इसमें रूस निर्मित मिग-29 और यूएस निर्मित एफ-16 के बराबर पेलोड भी शामिल है। J-10C में चीन द्वारा निर्मित ताइहांग इंजन भी लगाया गया है।
पाकिस्तानी सांसद ने उठाये सवाल
हालांकि पाकिस्तानी सांसद डॉ अफनान उल्लाह खान ने जे-10 सी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि J-10C राफेल के बराबर नहीं है। पाकिस्तानी सांसद डॉ अफनान उल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं J-10C को खरीदने की पीछे की वजह को नहीं समझता। जबकि पकिस्तान के पास पहले से F-16 है जो J-10C की तरह का है।