आज अल सुबह जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों का एनकाउंटर हुआ। इसमें चार आतंकी ढेर हो गए। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि हमने शुक्रवार रात 4 से 5 जगहों पर संयुक्ति अभियान शुरू किया था। पुलवामा में अब तक एक पाकिस्तानी समेत जेईएम के 2 आतंकी मारे गए हैं। लश्कर के एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में माारे गए हैं। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो गई है। एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है।
हंदवाड़ा के रजवार में मुठभेड़ जारी
हंदवाड़ा के रजवार इलाके से मुठभेड़ शुरू हुई थी। यहां एक आतंकी मारा जा चुका है। मुठभेड़ अब भी जारी है। गांदरबल इलाके में भी मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन को भी अंजाम दे रहे हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के 2 आतंकी फंसे हुए हैं। इनमें से एक को मार दिया गया है। बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मत का एक आतंकी ढेर हो गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided