इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है। जहाँ आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। दो आतंकियों को आर्मी के जवानों ने देर कर दिया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में आर्मी के तीन जवान भी शहीद हो गए।
आर्मी कैंप में घुसना चाह रहे थे आतंकी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप में आतंकी घुसाने की कोशिश कर रहे थे। पर सेना के जवानों ने आतंकियों के इरादे को नाकाम कर दिया। आतंकियों और सेना के जवानों के बीच जमकर गोलीबारी हुई । जिसमें दोनों आतंकी मारे गए। सेना के तीन जवान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी. भी इस गोलीबारी में शहीद हो गए । कुछ जवान घायल भी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided