जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election Second Phase Voting) के दूसरे फेज की वोटिंग आज हो रही है। सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुआ। लोगों की भीड़ पोलिंग बूथों पर उमड़ रही है। लोग लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं। महिलाएं भी बड़ी संख्या में लाइनों में लगकर वोट डालती नजर आ रही हैं।
जम्मू संभाग के रियासी राजौरी और पुंछ जिले के अलावा घाटी में श्रीनगर और बडगाम जिले की इन 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला 25 लाख 78 हजार मतदाता करेंगे। पहले फेज की 24 सीटों पर 61.38% मतदान को देखते हुए माना जा रहा है कि आज भी अच्छी वोटिंग होगी।
सुरक्षा कर्मियों ने गांवों के अंदर और सभी संवेदनशील इलाकों में भी इस तरह से पोजिशन ली है कि पड़ोस के जिले से भी आकर किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। पुंछ-हवेली सीट का इलाका एक तरफ एलओसी और दूसरी तरफ पीर पंजाल के तराई क्षेत्र के शोपियां, बडगाम और कुलगाम से भी लगता है। पुंछ-हवेली सीट के सभी 190 पोलिग स्टेशन के लिए कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।
भारत में नई एयरलाइन सर्विस, Shankh Air को मंत्रालय से मिली मंजूरी