पिछले कुछ समय से ससंद में बजट सत्र चल रहा है। बजट पेश किए जाने के बाद से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा और लोकसभा में माहौल काफी गर्म है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है। वही सरकार की तरफ से भी भरपूर जवाब दिया जा रहा है। इस बीच एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राज्यसभा सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन भड़की हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में वो राज्यसभा के सभापति को उंगली दिखाते हुए भी दिख रही हैं। जिसके बाद से इसे लेकर विवाद हो रहा है।
BJP ने बताया निंदनीय व्यवहार
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखने को लेकर भाजपा ने जया बच्चन को अपने निशाने पर ले लिया है। भाजपा ने उनके इस व्यहवार को निंदनीय बताया है। कई भाजपा नेता जय बच्चन के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर उनके व्यहवार पर सवाल खड़ा लकर रहे हैं। सूचना प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार कंचन गुप्ता ने तंज कसते हुए लिखा है- यूपीए सरकार की याद आ गई, जब अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े थे। दरअसल राज्यसभा में अडानी मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से हंगामा किया जा रहा था।
इस बीच निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया। जया बच्चन इसी को लेकर भड़क गई। उन्होंने कहा कि सांसद रजनी पाटिल को सफाई देने का मौका तक नहीं दिए गया। ये कहते हुए गुस्से में उन्होंने सभापति को उंगली दिखाई। इसी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।