दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू की भी एंट्री हो गई है। जेडीयू ने पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से प्रत्याशी बनाया है। जेडीयू ने ये भी साफ किया कि वह सिर्फ एक सीट पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने बाबरपुर विधानसभा सीट से अनिल वशिष्ठ को कैंडिडेट बनाया है। पहले माना जा रहा था कि बीजेपी इस सीट से नूपुर शर्मा को मैदान में उतार सकती है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई।
बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से शिखा राय को टिकट दिया है। इनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज और कांग्रेस के गर्वित सांघवी से होगा। शाहदरा से संजय गोयल उम्मीदवार बनाए गए हैं। तो वहीं दिल्ली कैंट से भुवन तंवर कैंडिडेट होंगे।
सीएम की प्रगति यात्रा के असली लाभार्थी ‘डीके बॉस’… गया में नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव
इनके अलावा संगम विहार से पार्टी ने चंदन कुमार चौधरी को टिकट दिया है। पूनम शर्मा वजीरपुर से प्रत्याशी होंगी। बवाना सुरक्षित सीट से रवींद्र कुमार उम्मीदवार बनाए गए हैं। त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन चुनावी मैदान में होंगे। गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को कैंडिडेट बनाया गया है।