भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए सात उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है। अपनी राज्यसभा उम्मीदवारी पर अशोक चव्हाण ने कहा कि “आज भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की गई है और मुझे यह जानकर खुशी हुई कि महाराष्ट्र में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम घोषित किया गया है। मैं पीएम मोदी, केंद्रीय एचएम अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उससे पता चलता है कि बीजेपी का मुझ पर भरोसा है।”
वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अशोक चव्हाण को भाजपा में ज्वाइन कराने के दूसरे ही दिन राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि “मुझे भाजपा के लिए बहुत चिंता हो रही है कि उनके पास कोई नेता ही नहीं हैं। कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा के पास सीट नहीं हैं और इंपोर्ट किए गए लोगों के लिए इनके पास स्थान है। भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।”
लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने छोड़ी कांग्रेस, अब नया ठिकाना बीजेपी