इस वक्त की बड़ी खबर भारत के न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी हुई आ रही है। देश के 50वें चीफ जस्टिस(CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बनेंगे। वर्तमान CJI यु यु ललित ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेज दिया है। आज चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने नए चीफ जस्टिस के नाम पर विचार-विमर्श किया। उसके बाद उन्होंने अपने उताधिकारी के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम सरकार को भेज दिया। बता दें की ये एक परंपरा चली आ रही है कि वर्त्तमान CJI ही नए CJI की नाम की सिफारिश के लिए सरकार को भेजते हैं। नए CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।
8 नवंबर को रिटायर होंगे वर्तमान CJI
वर्तमान CJI यूयू ललित 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। उनका 74 दिनों का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इससे पहले कि वो रिटायर हो भारत सरकार में कानून मंत्री किरण रिजिजू 7 अक्टूबर को ही चिठ्ठी लिखकर CJI यूयू ललित को उनके उतराधिकारी का नाम बताने की अपील की की थी। जिसके बाद आज उन्होंने अपने उतराधिकारी के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम सरकार को भेजा है।