मणिपुर हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की रुकी प्रक्रिया अब आगे बढ़ सकती है। कॉलेजियम की सिफारिश के बाद भी तीन महीने से मणिपुर हाई कोर्ट में पूर्णकालिक चीफ जस्टिस की नियुक्ति अभी नहीं हो पाई है। फरवरी 2023 में जस्टिस पीवी संजय कुमार के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद से जस्टिस मुरलीधरन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं। कॉलेजियम ने बॉम्बे, गुजरात, मणिपुर और आंध्र प्रदेश के हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए सिफारिशें कीं। लेकिन इसमें राज्य सरकार से प्रतिक्रिया के अभाव में केवल मणिपुर को छोड़ दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह की सरकार ने केंद्र सरकार को प्रतिक्रिया दे दी है। इससे जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल के मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनने का रास्ता साफ हो गया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में हैं जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल अभी दिल्ली हाई कोर्ट में कार्यरत हैं। हाई कोर्ट में जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल ऐसे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं, जिन्हें अभी तक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है। लेकिन अब इसका रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्रालय ने कॉलेजियम की सिफारिश के बाद 7 जुलाई 2023 को राज्य सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस मृदुल की नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के विचार मांगे थे। जबकि कॉलेजियम ने 5 जुलाई 2023 को सिफारिश की थी। CJI के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में जस्टिस कौल और संजीव खन्ना भी शामिल थे।