सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही सदस्य है। इसने हाल में बिश्नोई के इशारे पर गुरुग्राम में बुकी की हत्या की थी। मुंबई पुलिस ने कहा कि एक्टर के घर फायरिंग मामले जुड़े सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला युवक विशाल राहुल उर्फ कालू है, जो गुरुग्राम का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। उसके खिलाफ 5 से अधिक मामले दर्ज हैं। विशाल के खिलाफ गुरुग्राम और दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज हैं। दरअसल, सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो हमलावरों में एक काली और सफेद टी शर्ट और दूसरा लाल टी शर्ट में दिख रहा है। इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 की एक सीसीटीवी फुटेज आई है, जो हरियाणा के रोहतक के एक ढाबे की है, उसमें विशाल दिख रहा है। तब उसने बुकी की हत्या की थी।
कल सुबह हुई थी सलमान के घर फायरिंग
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान (Salman Khan) के पीछे पड़ा है। दोनों की ओर से कई बार एक्टर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। रविवार सुबह 4.50 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। मामले की जांच को पुलिस ने 15 टीमें बनाई हैं। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम आया है।
रोहित के इशारे पर दिया अंजाम
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर विशाल है। रोहित, लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। एक्टर के घर से जुड़े मामले का तार हरियाणा से जुड़ने के बाद हरियाणा पुलिस भी एक्टिव हुई है।