भाजपा नेताओं के बटोगे तो कटोगे बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तगड़ा निशाना साधा है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बना रही हैं, तो जनता को ‘धर्म बचाने’ की जिम्मेदारी क्यों लेनी चाहिए। महाराष्ट्र चुनाव से पहले नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि जब राजनेता अहंकारी हो जाते हैं, तो लोगों को उन्हें उनकी जगह पर रखना चाहिए।
कन्हैया कुमार ने सीधे तौर पर नाम लिए बिना भाजपा के दिग्गज नेता की पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा। कन्हैया कुमार ने कहा, ‘अगर यह धर्म युद्ध है तो जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण देता है, उससे पूछिए. क्या नेता के बेटे-बेटियां भी धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे? यह कैसे संभव है कि जनता धर्म बचाए और नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें? जनता धर्म बचाने के लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है, जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती है?’
लव जिहाद और लैंड जिहाद के बदौलत झारखंड की डेमोग्राफी को चेंज किया जा रहा है: अनुराग ठाकुर
यह टिप्पणी नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे फडणवीस पर निशाना साधते हुए की गई। बता दें कि अमृता फडणवीस एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका और बैंकर हैं और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनको सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसरों के साथ डांस करते व रील बनाते देखा जाता है।
छात्रों के प्रदर्शन से बैकफुट पर आया आयोग… UPPSC RO/ARO की परीक्षा हुई स्थगित
इतना ही नहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी निशाना साधा, जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष हैं। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘क्या अमित शाह के बेटे जय शाह धर्म को बचाने के लिए शामिल होंगे या नहीं? वह बीसीसीआई में आईपीएल टीमें बना रहे हैं, जबकि हमें ड्रीम 11 पर टीमें बनाने के लिए कहा जा रहा है। वे क्रिकेटर बनने के सपने दिखाते हैं, लेकिन हम जुआरी बनकर रह जाते हैं।’