उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने आज सोमवार, 06 मई को अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट से भाजपा की ओर से फिर से वर्तमान सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी खड़े हैं। मनोज तिवारी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आप, कांग्रेस और सीपीआईएम सहित विभिन्न राजनीतिक गुटों के समर्थक कन्हैया की उम्मीदवारी के प्रति अपना अटूट समर्थन दिखाने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सभी धर्मगुरुओं का आशीर्वाद
नामांकन दाखिल करने से पहले कन्हैया कुमार ने पूजा भी की। अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया। पोस्ट में वह पूजा करते नजर आ रहे हैं और सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “आज, मेरा नामांकन दाखिल करने से पहले, सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना दी और मेरे लिए प्रार्थना की और मुझे आशीर्वाद दिया। यह हमारा भारत है। यह हमारा संविधान है। ‘सर्व धर्म सम भाव’। मैं अपना जीवन बलिदान कर दूंगा।” इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कन्हैया कुमार ने सीपीआई के टिकट पर बेगुसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गिरिराज सिंह को कुल 687577 वोट मिले। वहीं, कन्हैया कुमार को कुल 267917 वोट मिले। गिरिराज सिंह ने कन्हैया को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। अब कन्हैया कुमार कांग्रेस के साथ चले गए हैं, लेकिन उन्हें बेगूसराय से नहीं बल्कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से टिकट मिला है।