बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और न ही उन्हें अपनी नौकरी की फिक्र है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है, मां की इज्जत पर ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान है। जब बात स्वाभिमान की हो तो नौकरी, तख्त, ताज नहीं देखे जाते। हालांकि यह सोशल मीडिया अकाउंट कुलविंदर कौर का है या नहीं इसकी हम पुष्टि नहीं करते।
बता दें कि महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के थाना तलवंडी चौधरिया के गांव माई वाल की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि कुलविंदर कौर की शादी करीब 10-12 साल पहले जम्मू में हुई थी और वह दो बच्चों की मां है। वह करीब दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।
’10 साल बाद भी सौ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी कांग्रेस…एनडीए की सरकार थी, है और आगे भी रहेगी’
उनके भाई शेर सिंह एक किसान नेता हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी बहन की इस हरकत को कतई ठीक नहीं मानते, लेकिन कंगना ने ना सिर्फ एक गरीब मां को अपमानित किया बल्कि देश की मेहनतकश किसानों के संघर्ष पर निंदनीय टिप्पणी की थी। यह इस क्रिया से निकली प्रतिक्रिया है।