[Team Insider]: कर्नाटक में एक सरकार कॉलेज में पहनावे को लेकर अजीबो आदेश जारी किया गया है। यहां छात्राओं के हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, लड़कों पर भगवा शॉल या गमछा रखना प्रतिबंधित हो गया है। मामला चिक्कमगलुरु जिले के बालागडी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज का है।
छात्रों के एक समूह के विरोध से उठा बवाल
मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिजाब पहनकर आने पर छात्रों के एक ग्रुप आपत्ति थी। इस ग्रुप ने हिजाब के विरोध में भगवा गमछ लेकर कैंपस आना शुरू कर दिया। इससे कॉलेज में विवाद बढ़ गया। विद्यार्थियों के बीच बढ़ते तनाव को देख सभी अभिभावकों और कॉलेज प्रबंधन की बैठक हुई। इसमें निर्णय हुआ कि मुस्लिम लड़कियां हिसाब नहीं पहनेंगी और छात्र भगवा शॉल या गमछा पहनकर नहीं आएंगे।
तीन साल पहले भी मचा था बवाल
छात्रों ने बताया कि तीन साल पहले भी ऐसा तनाव पैदा हुआ था। उस वक्त भी यह निर्णय हुआ था कि कोई छात्रा हिजाब पहनकर नहीं आएगी। अब हाल में कुछ छात्राओं ने वापस हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। छात्रों ने कहा कि जब छात्राएं नहीं मान रहीं तो फिर हम क्यों मानते? इसलिए छात्रों का ग्रुप भगवा शॉल लेकर आ रहा था। कॉलेज के प्राचार्य अनंत मूर्ति ने कहा कि कक्षा में छात्राएं घूंघट पहन सकती हैं। यह भी कहा कि जो भी छात्र या छात्रा नियम को नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।