कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है। कांग्रेस को कर्नाटक से बड़ी उम्मीद है और ये उम्मीद तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब सत्तारुढ़ भाजपा के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। लेकिन इनसब के बीच कर्नाटक चुनाव में विवादित बयानों की एंट्री भी हो गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी है। जिसके बाद कांग्रेस घिरी हुई नजर आ रही है। भाजपा नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे की इस बयान को आड़े हाथों ले लिया है।
लालू ‘सूत्रधार’ नीतीश ‘अदाकार’, विपक्षी एकता को हिट करने की तैयारी
PM मोदी को सांप बता घिरे खड़गे
दरअसल कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक बात कही। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी जहरीले सांप जैसे हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। लेकिन आपने चख लिया तो फिर मर जाएंगे।’ उनके इस बयान पर भाजपा की तरफ से कड़ा विरोध जताया जा रहा है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे के बयान का वीडियो ट्वीट करते लिखा ‘अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कहना है कि पीएम मोदी जहरीले सांप हैं। सोनिया गांधी के मौत के सौदागर वाली टिप्पणी से जो बात शुरू हुई थी, वह जारी है। कांग्रेस लगातार नीचे गिर रही है। कांग्रेस की यह हताशा बता रही है कि वह कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है।’
“कांग्रेस की हालत बिना पानी के मछली जैसी“
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयना पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं के द्वारा दिए गए पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है पर पार्टी में उनकी कोई सुनाता नहीं है। इसलिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया है ताकि वो सोनिया गांधी से भी आगे निकल जाएं। कांग्रेस से कभी कोई कहता है मोदी तेरी कब्र खुदेगी और कभी उन्हें सांप कहा जाता है।
पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की भाषा कांग्रेस के लिए ही कब्र खोदने वाला है। कांग्रेस के नेता विदेशी ताकतों के साथ भारत के खिलाफ षड़यंत्र रचते हैं। कुछ कांग्रेसी नेता देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देते हैं। कांग्रेस की हालत बिना पानी के मछली के जैसी हो गई है। कांग्रेसी सत्ता के लिए तड़प रहे हैं और हताशा में ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।
BJP की बैठे-बिठाए मिला मुद्दा, कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें
इतिहास पर गौर करे तो कई ऐसे चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। फिर उस टिप्पणी को भुना कर भाजप ने उसे मुद्दे में बदल दिया। जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना भी पड़ा। कई बार तो कांग्रेस को विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखाना पड़ा। एक और जहां राहुल गांधी चुनावी भाषणों में प्यार और मोहब्बत की बातें कर रहे हैं वहीं दूसरी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान ने एक बार फिर से बैठे-बिठाए भाजपा के हाथ में हमला करने का हथियार पकड़ा दिया है।
पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस बैकफूट पर दिख रही है। खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। मैंने भाजपा को सांप जैसा बताया है। लेकिन अब देखना खास होगा की कर्नाटक के चुनाव पर इस बयान का क्या असर होता होगा।