दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए कांग्रेस भी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर आई है। सोमवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के लिए पहली रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने भ्रष्टाचार, झूठे वादे और प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल को आड़े हाथ लिया।
राहुल के भाषण के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस बचाने के लिए लड़ रहे हैं और मैं देश बचाने के लिए लड़ रहा हूं। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि आप के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं।
आप और कांग्रेस के बीच संबंध खराब
इंडिया गठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं हो सका था, जिसके बाद से आप और कांग्रेस के बीच संबंध खराब हो गए। दोनों दलों ने 2024 का लोकसभा चुनाव दिल्ली में गठबंधन में लड़ा था। हालांकि, अब दोनों ही पार्टियां पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।