आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार (29 दिसंबर) को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर खेल चल रहा है। इस बार बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। बीजेपी ने वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन दिए हैं।
तिहाड़ से होटवार तक कैसे गये लालू यादव, तेजस्वी यादव बतायें… नीतीश के मंत्री ने पूछा
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की ओर से हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वाले हथकंडे दिल्ली चुनाव में भी अपनाए जा रहे हैं। बीजेपी वाले एक साजिश के तहत वोटर लिस्ट में नए नाम भी जुड़वा रहे हैं। बीजेपी के पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन नहीं है। बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं हैं। बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाह रही है। जो हथकंडे इन लोगों ने महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनाए, उन हथकंडो से हम इनको दिल्ली में चुनाव जीतने नहीं देंगे।